प्रेमनगर के हंसारी इलाके के कुम्हार टोली निवासी भानु प्रताप उर्फ अनुराग (24) ने 28 सितंबर को घरेलू विवाद के बाद तेजाब पी लिया था। मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनुराग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। पंद्रह साल से मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। वह बहुत जिद्दी था। बात-बात पर घर में झगड़ा करता था। 28 सितंबर को घर में झगड़ा करके हंसारी चला गया। वहां तेजाब खरीदकर पी लिया। घर आने पर उसकी तबीयत खराब थी। पूछने पर उसने तेजाब पी लेने की बात बताई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव का कहना है कि घरेलू विवाद के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया था।