
100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य 11 जनवरी 2024 को शुरू हुआ था, जिसे 10 मई 2025 तक पूरा किया जाना था। इसकी लागत 30.45 करोड़ रुपये है। लेकिन शासन से बजट जारी न होने के चलते इसका निर्माण कई महीनों से रुका हुआ है। प्रोजेक्ट मैनेजर हेमंत प्रकाश वर्मा के अनुसार, धनराशि मिलते ही कार्य दोबारा शुरू होगा।