सीतापुर के बीएसए बेल्ट कांड में मंगलवार को एक रोचक मोड़ आया है। इस मामले में चर्चा में आई एक शिक्षिका ने अब डीएम से बड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि शिक्षिका की बीएसए के साथ बैठी एआई जनरेटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब शिक्षिका ने इस मामले में डीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। शिक्षिका ने सोशल मीडिया पर खुद को बदनाम करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई का अनुरोध किया है।
पत्र के अनुसार शिक्षिका ने मांग की है कि एआई जनरेटेड फोटो और निजी रील्स को प्रसारित कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हुई है। वर्तमान में चिकित्सीय अवकाश पर हूँ। कुछ असामाजिक तत्वों ने इस प्रकरण में मेरी छवि धूमिल करने के लिए एआई के माध्यम से तैयार फोटो को सोशल मीडिया पर सुनियोजित तरीके से प्रसारित किया है।
यह सामग्री एक अधिकारी से मुझे संबंधित बता कर फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह असत्य, भ्रामक और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली है। मेरी अनुमति के बिना निजी रील व व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी सामग्री भी सार्वजनिक रूप से प्रसारित की जा रही है। जिस पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां हुई हैं। इस मामले में सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।