डीआईओएस कार्यालय में तैनात 16 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। ये सभी कर्मचारी एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ला के सोमवार को किए गए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 20 कर्मचारी तैनात हैं। सुबह 10:30 बजे जब एडीएम प्रशासन कार्यालय पहुंचे तो लगभग 75 फीसदी स्टाफ ड्यूटी से नदारद था।

डीआईओएस रती वर्मा ने बताया कि समय से कार्यालय न आने पर कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। साथ ही अब बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रमाणीकरण के आधार पर ही कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाएगा। कार्यालय में समय से उपस्थित होने के साथ ही ई-ऑफिस द्वारा पत्रावलियों के निस्तारण को लेकर चेतावनी दी गई है। कार्यालय के सुंदरीकरण, रंगाई-पुताई और मरम्मत कराने के संबंध में दो बार विभाग को पत्र और आगणन भेजा गया है। धनराशि प्राप्त होते ही सुंदरीकरण कराया जाएगा।