
थाना प्रेमनगर इलाके में करंट से तीन लोगों की मौत हो गई है। प्रवीन साहू घर के छज्जे से सरिया निकाल रहा था। इसी दौरान घर के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसने लगा। उसे बचाने के लिए मां और उसकी दादी दौड़ी तो यह भी चपेट में आ गई। मौके पर उपचार के लिये अस्पताल लाया गया जहां तीनों को डॉक्टरों ने मत घोषित कर दिया है।