संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Thu, 09 Oct 2025 05:21 AM IST

आजादपुर मोहल्ले में हुई घटना के मामले में पीड़ित दया किशोर की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।


Jhansi: Five people died due to electric shock due to negligence of the electricity department

मृतक प्रवीण, उसकी मां अंजना और दादी विमला
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


करंट लगने की दो आग-अलग घटनाओं में बुधवार को दो मासूम भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पहली घटना झांसी के आजादपुर मोहल्ले में सुबह पांच बजे घर के छज्जे का जाला साफ करते समय सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस घटना में मां-बेटे और दादी की जान चली गई। दूसरी घटना शाम चार बजे चिरगांव में हुई जहां अवैध रूप से खींची गई विद्युत लाइन की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की जान चली गई।

loader

मां, बेटे और दादी की मौत

आजादपुरा मोहल्ला निवासी दया किशोर की घर में किराने की दुकान है। दुकान उनका बेटा प्रवीण (26) संभालता था। दया किशोर ने पुलिस को बताया सुबह करीब पांच बजे प्रवीण घर की दूसरी मंजिल पर छज्जे पर सफाई कर रहा था। वहां जाला लगा था। उसे हटाने के लिए प्रवीण ने झाडू के साथ वहां पड़ा सरिया बांध दिया। जाला हटाते समय अचानक सरिया छज्जे से करीब तीन फीट दूर हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इसके टकराते ही प्रवीण करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा। यह देख वहां खड़ी उसकी मां रंजना (50) और दादी विमला (77) शोर मचाते हुए बचाने दौड़ीं। उन दोनों ने जैसे ही प्रवीण को पकड़कर खींचना चाहा, वे भी करंट की चपेट में आ गई। अचेत हाल में तीनों की मेडिकल अस्पताल भेजा गया। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *