करंट लगने की दो आग-अलग घटनाओं में बुधवार को दो मासूम भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पहली घटना झांसी के आजादपुर मोहल्ले में सुबह पांच बजे घर के छज्जे का जाला साफ करते समय सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस घटना में मां-बेटे और दादी की जान चली गई। दूसरी घटना शाम चार बजे चिरगांव में हुई जहां अवैध रूप से खींची गई विद्युत लाइन की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की जान चली गई।
मां, बेटे और दादी की मौत
आजादपुरा मोहल्ला निवासी दया किशोर की घर में किराने की दुकान है। दुकान उनका बेटा प्रवीण (26) संभालता था। दया किशोर ने पुलिस को बताया सुबह करीब पांच बजे प्रवीण घर की दूसरी मंजिल पर छज्जे पर सफाई कर रहा था। वहां जाला लगा था। उसे हटाने के लिए प्रवीण ने झाडू के साथ वहां पड़ा सरिया बांध दिया। जाला हटाते समय अचानक सरिया छज्जे से करीब तीन फीट दूर हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इसके टकराते ही प्रवीण करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा। यह देख वहां खड़ी उसकी मां रंजना (50) और दादी विमला (77) शोर मचाते हुए बचाने दौड़ीं। उन दोनों ने जैसे ही प्रवीण को पकड़कर खींचना चाहा, वे भी करंट की चपेट में आ गई। अचेत हाल में तीनों की मेडिकल अस्पताल भेजा गया। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।