संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 31 May 2024 01:25 AM IST
कालपी। नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में हाल में ही सीसी सड़क का निर्माण हुआ है। जिसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई जगह पर सड़क में मानक विहीन काम किया गया है। इसके चलते सड़क उखड़ रही है। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग ने 3.73 करोड़ की लागत से कराया जा रहा था।
ठेकेदार ने लगभग पांच माह पहले मंद गति से सड़क का निर्माण चालू किया था। नगर निवासी सत्येंद्र, लोकेंद्र, राहुल, विपिन, विवेक, कौशल ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में बालू की जगह डस्ट का प्रयोग किया गया है। इसलिए इस सड़क की गिट्टी उखड़ कर गिरने लगी है। सड़क में जगह-जगह दरार भी आ गई है। जिससे इस सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं जेई बृजेंद्र शंखवार ने बताया कि सड़क के निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। अगर यह सड़क कहीं भी उखड़ती दिखाई देती है, तो इसकी जांच कराई जाएगी।