घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
रायबरेली के तारुन थाना क्षेत्र में तमसा नदी के ऐमीघाट पुल के नीचे शुक्रवार को सुबह 30 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। तारुन व महराजगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित ऐमीघाट तमसा नदी के पास सुबह मुगलनिया गांव के लोग टहल रहे थे। इस बीच उन्होंने पुल के पास एक शव देखा और इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी।
प्रधान ने पुलिस को फोन कर बुलाया। एसएचओ तारुन ओम प्रकाश राय ने तत्काल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुचकर निरीक्षण किया। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों का हुजूम पुल पर इकट्ठा हो गया। मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। उसके कपड़े फटे हुए हैं। ग्रामीण आपस में चर्चा कर रहे थे कि जैसे कहीं से हत्या कर शव यहां फेंका गया है।
घटना की खबर पाकर प्रभारी एसपी ग्रामीण एपी सिंह, सीओ बीकापुर सुरेन्द्र सिंह, एसओ महराजगंज अमरजीत सिंह, इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह, आलोक सिंह व विजय कुमार सहित फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। एसएचओ ने बताया की मृतक के सिर के पास चोट के निशान हैं। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।