झांसी के पास सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी कानपुर हाईवे पर शुक्रवार आधी रात पूंछ के महाराजगंज गांव की ढेरी की पुलिया के पास ओवरटेक करने के चक्कर में शताब्दी बस पलट गई। बस में सवार पांच दर्जन यात्री अंदर फंस गए। पुलिस और राहगीरों की मदद से उनको किसी तरह बाहर निकाला गया। हादसे में18 यात्री घायल हो गए। छह की हालत नाजुक होने पर उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शेष लोगों को बस से वापस उनके घर भेज दिया गया।
ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हादसा
बृहस्पतिवार रात 10:00 बजे कानपुर नगर से आसपास के जिला कानपुर देहात, फतेहपुर, हमीरपुर, इटावा आदि से सवारियां लेकर एक शताब्दी बस सूरत जा रही थी। रात्रि करीब 12:30 के करीब शताब्दी बस जैसे ही झांसी कानपुर हाईवे से होते हुए पूंछ के महाराजगंज के विशाल ढाबा के सामने पहुंची तभी आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान चार पहिया सामने आ गया। उसे बचाने के लिए बस चालक ने जैसे ही ब्रेक मारा शताब्दी बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर मोंठ सीओ हरिमोहन सिंह एवं थानाध्यक्ष जेपी पाल पुलिस बल के साथ पहुंच गए। बस में फंसे लोगों को निकाला गया।
घायलों से संबंधित जानकारी
दुर्घटना में मनीष पुत्र श्याम नारायण निषाद ग्राम हरदौली थाना सचेती कानपुर देहात, शिव सिंह पुत्र राम प्रसाद ग्राम नारायणपुर सरसोरा थाना चांदपुर फतेहपुर, अंकित पुत्र भगवान दास ग्राम शाहजहांपुर थाना सटटी कानपुर देहात, सूरज कुमार पुत्र शिवचरण ग्राम ईसापुर थाना बकेवर जिला फतेहपुर, अनिल पुत्र शिवप्रसाद ग्राम ईसापुर थाना बकेवर जिला फतेहपुर, अनीता पत्नी सुरेश निवासी एवं थाना बिवार जिला हमीरपुर, परशुराम पुत्र हरकिशन निवासी जलाला थाना कुरारा जिला हमीरपुर, बस क्लीनर अंकित राजपूत पुत्र संतोष निवासी कालीगंज अकबरपुर जिला कानपुर देहात को चोट आई।
वहीं हरिओम पुत्र प्रताप ग्राम हीकापुर जिला हमीरपुर, फूल सिंह पुत्र प्रेम नारायण ग्राम हरदौली कानपुर देहात, अशोक पुत्र साहब धौलपुर जिला धौलपुर, लाल दीवान पुत्र धनीराम निवासी भेड़ी कटरा जिला हमीरपुर, राघवेंद्र पुत्र बाबूलाल ग्राम बिवार जिला हमीरपुर, रवि पुत्र रामाऔतार ग्राम भदोना जिला कानपुर, सोनू पुत्र राज्जन ग्राम बिबार जिला हमीरपुर की हालत नाजुक होने पर उनका मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बस में सवार यात्रियों को पुलिस ने दूसरी शताब्दी बस से सभी यात्रियों को उनके घर पर वापस भेज दिया।