Police starts investigation on the game of VIP darshan in Ayodhya.

अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राम मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर एक नया खेल शुरू हो गया है। राम मंदिर में सुगम दर्शन के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से पास बनाए जाते हैं।

ट्रस्ट की ओर से सुगम व विशिष्ट दर्शन पास बनाए जा रहे हैं। इस पास से दर्शन के लिए बाकायदा पालियों का भी निर्धारण किया गया है। निर्धारित पाली में ही दर्शन मिलता है। अब पास को एडिट कर वीआईपी दर्शन कराने का खेल सामने आया है।

ये भी पढ़ें – नेताजी के ‘दस रुपइया’ से एक बोतल शराब, चौंकाने वाला खुलासा; वोटरों को खुश करने के लिए नए रास्ते का पता चला

ये भी पढ़ें – पहनावा देखकर मदरसा छात्रों के साथ किया था भेदभाव… RPF के अफसरों की गंभीर भूमिका; अब होगी कार्रवाई

इससे पहले भी राममंदिर में पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

थाना रामजन्मभूमि के एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि इस तरह की कुछ सूचनाएं मिली थीं, मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *