पूँछ (झाँसी)-समीपस्त ग्राम फतेहपुर स्टेट में पाल समाज के तत्वधान में अहिल्याबाई होल्कर की 299 वी जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम के पंचायत भवन पर एक जुट पाल समाज के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के मेघावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार एवं स्मृति चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा समाज एवं बच्चों के उत्थान सहित शिक्षा पर जोर देते हुए बताया कि अब समय आ गया है कि पाल समाज के बच्चे भी बड़ी नॉकरियो में अपने हिस्सेदारी को शिक्षा के दम पर हासिल कर समाज व देश का नाम रोशन करें साथ ही बताया कि समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए अगर किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या आती है तो सामाजिक संगठन ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर है उनको संगठन सम्पूर्ण शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग करने के लिए तैयार है इसके साथ ही मंचासीन वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए अनेक विषयों पर गहन चर्चा की गई कार्यक्रम के पूर्व मुख्यातिथि सोन पाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र पाल, संतराम पाल सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल के द्वारा अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया वही मुख्य बक्ताओ के रूप में डॉ संजीब पाल, लोकेश पाल, हरिश्चन्द्र पाल एवं कार्यक्र्म आयोजक समिति में फूल सिंह, मतापाल, नेत्रपाल, धरम पाल, पिंटू पाल, भरत पाल, लक्षमण पाल, बहददुर, बलबीर पाल, राजेन्द्र पाल, प्रमोद पाल, पर्वत पाल, रोहित पाल, मोहन पाल, आदि महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *