गुरसराय (झाँसी)- नगर में जल संस्थान द्वारा चलाये जा रहे टैंकर ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं,
क्योंकि 48 डिग्री तापमान होने के कारण नलो का जलस्तर गिर गया है, और हेडपंपो ने भी लोगों का साथ छोड़ दिया है, वहीं विधायक निधि द्वारा बनाई गई, गुरसराय नगर में छोटी-छोटी टंकियां बूंद बूंद पानी दे रही है, छोटी टंकियां पर हर समय सैकड़ो की संख्या में बर्तन जमा रहते हैं पीने के पानी तक के लिए लोग दिनभर इंतजार करते रहते है, वही गुरसराय तालाब भी सूखा पड़ा है. ऐसे में एकमात्र सहारा लोगों के लिए टैंकर ही है. लेकिन इन टैंकरों का भी कोई समय सुनिश्चित नहीं है जब इस संबंध में कर्मचारियों से बातचीत की जाती है तो उनका कहना है कि सुबह
7 बजे से रात 8:00 बजे तक टैंकर कभी भी आ सकता है. अब ऐसे में पानी के टैंकर का इन्तजार लोगो क़ो दिनभर करना पड़ता है और जब टैंकर आता है तों आधा सैकड़ा से अधिक लोग तो पानी के टैंकर पर टूट पड़ते है, चंद डिब्बा लोगो का पानी भर पाता है! कई बार तों पानी के लिए लड़ाईयां तक हो जाती है.अगर कोई फोन लगाकर पानी के लिए पूछता है,की टैंकर कब आ रहा है तों फ़ोन नहीं उठता है ओर ज़ब फोन उठ जाए तों कर्मचारियों द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए कहा जाता है, की जाओ नहीं आएगा तुम्हारा टैंकर कर आओ शिकायत एसडीएम ओर किसी भी अधिकारी से नहीं आएगा तुम्हारा टैंकर जब कर्मचारियों द्वारा ऐसी असभ्य भाषा का प्रयोग किया जाएगा तो कैसे पानी की समस्या का समाधान होगा, अब ऐसे में देखना होगा की गुरसराय में पेयजल समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा निदान के लिए क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है.

बॉक्स में कुसमा देवी गांधीनगर ने बताया की 3 दिन से बार्ड में टैंकर नहीं आया है,नगर के अन्य बार्ड में टैंकर दिया जा रहा है,लेकिन गांधीनगर में में टैंकर नहीं दे रहे है.जिससे पीने के पानी तक क़ो तरस गये है,कुसमा देवी ने टैंकर प्रतिदिन ओर समय से भेजे जाने की मांग की है.

गांधीनगर निवासी शगुन देवी ने बताया की 2 दिन से टैंकर नहीं आया है जिस कारण घरों में बिल्कुल पानी तक नहीं बचा है और पीने का पानी बहुत दूर तक भरने जाना पड़ता है वहीं खारे कुआं पर जो टंकी बनी है उस टंकी पर हमेशा तीन-चार सौ डब्बे रखे रहते हैं जिस कारण से पीने तक का पानी नहीं भर पाता है.शगुन देवी ने बार्ड में प्रतिदिन टैंकर भेजे जाने की मांग की है.

गांधीनगर निवासी जमुना देवी ने बताया कि टैंकर नहीं आने से बहुत पानी के लिए बहुत समस्या हो रही है, नगर के सभी बार्ड मे टैंकर भेजे जा रहे है, लेकिन इस बार्ड मे 3 दिन से टैंकर नहीं आ रहे है जमुना देवी ने टैंकर भेजे जाने की मांग की है.

जब इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गुरसराय नगर में 140 पॉइंट बनाए गए हैं, जिन पॉइंटो पर ठेकेदार द्वारा हर पॉइंट पर टैंकर भेजे जा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *