Three people including two truck drivers died due to heatstroke in Jhansi

अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भीषण गर्मी में अलग-अलग जगहों पर दो ट्रक ड्राइवर समेत तीन की मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों ड्राइवर के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। दोनों ड्राइवरों के परिजन और साथी लू लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं। वहीं, सरकारी अस्पतालों में ही बुखार, उल्टी-दस्त के 25 मरीज भर्ती हुए। 

बिहार के बक्सर के फफदर गांव निवासी अशोक कुमार (46) पुत्र अनंत राम नेपाल से ट्रक में स्टील लादकर अहमदाबाद जा रहा था। गुरुवार दोपहर को जब वह झांसी-शिवपुरी हाइवे से होता हुआ सुजवाहा तिराहे के पास पहुंचा, तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। ट्रक में उसे कई बार उल्टी हुई। ट्रक के अंदर ही वह अचेत हो गया। उसके साथ चल रहे सुधीर कुमार के मुताबिक दोपहर में ही अशोक को लू लग गई। हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी विनीता समेत दो पुत्र एवं एक पुत्री है। परिवार के लोग भी यहां पहुंच गए। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

इसी तरह, टीकमगढ़ के बढ़ेरा गांव निवासी ट्रक चालक अशोक कुमार राय (36) पुत्र मुन्नीलाल ट्रक से झांसी आ रहा था। बृहस्पतिवार की दोपहर जैसे ही वह बस स्टैंड के पास पहुंचा, तबीयत बिगड़ने से वह अचेत हो गया। उसके साथ मौजूद क्लीनर राधे ने परिजनों को सूचना दी। अचेत हाल में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। सास रानी का कहना है कि लू लगने से अशोक की तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं, टहरौली निवासी 70 साल की सावित्री की भी गर्मी से मौत हुई। परिजनों ने बताया कि गर्मी लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *