बंगरा(झांसी)-एनएचएआई और हाइवे के रखरखाव व सुरक्षा की जिम्मेदार कंपनी पीएनसी के अधिकारियों ने बंगरा पुलिस के सहयोग से हाइवे स्थित बंगरा मुख्यालय के ओवर ब्रिज के नीचे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के बंगरा सर्विस रोड किनारे से कब्जे हटवाने का काम किया। बुल्डोजर गरजते ही मौके से दुकानदार अपने समान,टीन सेड एवं हांथ ठेले लेकर भागते हुए नजर आये।चौकी इंचार्ज बंगरा प्रकाश सिंह एवं दलवीर जाट (आरपीओ) ने बताया कि बंगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड एवं ओवर ब्रिज के नीचे की अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं जिसके लिए कई बार दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है कि अतिक्रमण हटा लें क्योंकि अतिक्रमण से राहगीरों को जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन दुकानदारों एवं हांथ ठेले वालों द्वारा अपने मन से कोई अतिक्रमण नहीं हटाया गया बल्कि दिन प्रतिदिन अवैध कब्जा बढ़ता ही जा रहा था जिसके प्रति प्रशासन को सख्त होना पड़ा और बुल्डोजर के साथ हांथ ठेले,टीन टप्पर से बनी दुकानें,बांस बल्ली आदि द्वारा किया गया अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे को हटवाया गया साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि अगर अब किसी ने अवैध कब्जा किया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।कार्यवाही के समय मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टीम अधिकारी दलवीर जाट,सुपरवाइजर जितेन्द्र यादव,रामकृपाल शर्मा सहित पुलिस चौकी इंचार्ज बंगरा प्रकाश सिंह,उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह,कां सुमंत सिंह,कां देवेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल एवं पीनसी टीम उपस्थित रही।