
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”69050ae57c68003a440b27d7″,”slug”:”notice-to-contractor-instructions-to-complete-the-work-by-15-orai-news-c-224-1-ori1005-136373-2025-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ठेकेदार को नोटिस, 15 तक कार्य पूरा करने के निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को इंदिरा स्टेडियम स्थित तरणताल के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की धीमी गति पर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को नाेटिस दिया। साथ ही 15 नवंबर तक कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने चेतावनी दी है कि काम न होने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। (संवाद)