
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”69038a67f06da3022a0cf45f”,”slug”:”video-jhansi-police-interact-with-villagers-regarding-bns-2025-10-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: नए कानून बीएनएस को लेकर ग्रामीणों से सकरार पुलिस ने किया संवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

थाना सकरार प्रभारी पप्पू सिंह व वरिष्ठ उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह ने नये कानून भारतीय न्याय संहिता की जानकारी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। थाना प्रभारी ने तमाम धाराओं और उसमें हुये बदलाव को लेकर लोगों से संवाद किया।