
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”692b5896fd7f43721a083a8b”,”slug”:”the-issue-of-selling-the-rest-house-land-was-raised-14-years-ago-jhansi-news-c-11-1-jhs1037-690134-2025-11-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: 14 साल पहले रेस्ट हाउस की जमीन को बेचने का उठा था मुद्दा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। कथित रूप से मप्र लोक निर्माण विभाग की झांसी में स्थित बेशकीमती जमीन को बेचने की चर्चा 14 साल पहले हुई थी। जमीन का मूल्यांकन भी हुआ था लेकिन खरीदार और विक्रेता लोक निर्माण विभाग के बीच डील नहीं हो सकी लिहाजा मामला वहीं थम गया। इस आशय का एक पत्र जनवरी 2012 में मप्र लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन उप सचिव ने विभाग के मुख्य अभियंता को जारी कर कहा था कि इस जमीन का मूल्य निर्धारित कराकर उसे बेचने की कार्रवाई संपादित की जाए। हालांकि यह कार्रवाई नहीं हो सकी।