उत्तर प्रदेश में फिर मौसम में बदलाव की आहट है। रविवार से प्रदेश में उत्तरी पछुआ हवाएं रफ्तार पकड़ेंगी। इससे अगले दो दिनों में पश्चिमी यूपी में दिन व रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के आसार हैं। हालांकि, रविवार को पूर्वांचल और बुंदेलखंड में दिन के तापमान में बढ़त की संभावना जताई गई है।
English Headline –
Hindi Headline: UP Weather Today :{ Add Hindi Text }
SAAR : { Add HInd Text }
Keywords –
