यूपी में डीएल बनाने की प्रक्रिया में बदलाव देखने को मिल सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कामकाज अब नई एजेंसी को मिल गए हैं। कंपनी ने हार्डवेयर इंस्टॉलेशन सहित अन्य कार्य कर लिए हैं। सोमवार से डीएल बनाने का काम कंपनी के कर्मचारी करेंगे। कामकाज की टेस्टिंग की जाएगी।

परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्य निजी एजेंसी को दिए गए हैं। अभी तक स्मार्ट चिप के पास यह जिम्मेदारी थी। एजेंसी के 300 कर्मचारी इस कार्य में लगे थे। वहीं अब यह जिम्मेदारी प्रदेशभर में तीन एजेंसियों में वितरित की गई है। लखनऊ में सिल्वर टच यह कार्य संभालेगी। वहीं फोकाम नेट व रोजमार्टा के पास अन्य जिलों की जिम्मेदारियां हैं। 

डीएल से संबंधित कार्यों के लिए हार्डवेयर इंस्टॉलेशन होना था, ऐसे में पिछले हफ्ते तीन से चार दिनों तक डीएल अप्रूवल बंद था। इसकी वजह से आवेदकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन अब यह दुश्वारियां सोमवार से खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। सिल्वर टच के कर्मचारी डीएल बनाने में शिद्दत से लग जाएंगे।

कर्मचारी ट्रांसफर

एजेंसी के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है। लखनऊ आरटीओ में आसपास के जिलों के कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। वहीं यहां कार्यरत कर्मियों को अन्य जिलों में भेजा जाएगा। यह कर्मचारी पिछले एक दशक से अपने जिलों में कार्यरत थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें