
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”692c755e00f4a8db1206b536″,”slug”:”prof-bhuvaneshwari-becomes-a-member-of-the-national-council-of-abvp-lucknow-news-c-13-1-lko1104-1496061-2025-11-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: प्रो. भुवनेश्वरी बनीं एबीवीपी की नेशनल कौंसिल की सदस्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर भुवनेश्वरी भारद्वाज को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउन्सिल का सदस्य नामित किया गया है। एबीवीपी की यह सर्वोच्च निर्णायक समिति संगठन की नीतियों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन करती है। यह निर्णय देहरादून में आयोजित एबीवीपी के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में लिया गया। डॉ. भारद्वाज पूर्व में बीएचयू, जेएनयू और डीयू से जुड़ी रही हैं और वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय में संकाय प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।