दिल्ली – कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब तिहाड़ जेल में ही रहेगा. पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसे लेकर गृह मंत्रालय (MHA) ने आदेश जारी किया है.

जिसके मुताबिक, गैंगस्टर अनमोल को अब एक साल के लिए तिहाड़ में लॉक कर दिया गया. यह आदेश ठीक वैसा ही है जैसा उसके भाई लॉरेंस बिश्नोई पर लागू है.

BNSS की धारा 303 के तहत एक साल तक किसी भी राज्य की पुलिस या एजेंसी अनमोल बिश्नोई की कस्टडी नही ले सकेगी. अनमोल विश्नोई से अब 1 साल के अंदर जिस भी राज्य की पुलिस या एजेंसी को पूछताछ करनी है तो उन्हें तिहाड़ जेल ही जाना होगा. मुंबई पुलिस हो या पंजाब पुलिस, अब पूछताछ सिर्फ तिहाड़ के अंदर ही होगी. उसे जेल से बाहर नहीं निकाला जाएगा.

कौन है अनमोल बिश्नोई?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने डिपोर्ट किया है. इसी महीने अनमोल को भारत में डिपोर्ट किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि बिश्नोई गिरोह के विभिन्न सहयोगियों के साथ मिलकर काम करते हुए अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए अमेरिका से आतंकवादी सिंडिकेट चलाना और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा. इसके लिए उसने जमीनी स्तर पर उसके गुर्गों का इस्तेमाल किया.

इन केसों से रहा है कनेक्शन

एनआईए की जांच से पता चला है कि अनमोल बिश्नोई ने गिरोह के शूटरों और जमीनी गुर्गों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान की थी. वह अन्य गैंगस्टरों की मदद से विदेशी धरती से भारत में जबरन वसूली में भी शामिल था. अनमोल बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी है. सलमान खान के घर हुई फायरिंग और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से भी उसका कनेक्शन है. उसके खिलाफ कई राज्यों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. अनमोल ने 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में नामित आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी.

सलमान के करीबी थे बाबा सिद्धीकी, मूसेवाला को भी मारा

अनमोल बाबा सिद्धीकी की हत्या मामले में भी आरोपी है. वह मुख्य साजिशकर्ता है. मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाबा सिद्दीकी की हत्या कथित तौर पर सलमान खान से उनकी करीबी और भावनात्मक लगाव के कारण की गई. इसके अलावा मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसमें भी अनमोल बिश्नोई ने मदद की. लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *