
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6946aa37cd8414c0a309e465″,”slug”:”video-jhansi-allegations-of-corruption-at-the-garbage-disposal-center-of-gram-panchayat-kharkasani-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: ग्राम पंचायत खरकासानी के कूड़ा निस्तान केंद्र में करप्शन के आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मऊरानीपुर ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बेहतर किए जाने को लेकर सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनवा रही है। इसके निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है। मऊरानीपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकासानी में ग्राम प्रधान ने कूड़ा निस्तान केंद्र बनवाने के लिए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व 1 लाख 47 हजार रुपये निकाल लिए गए। लेकिन अभी तक कूड़ा निस्तारण केंद्र पूरा नहीं बनवाया गया है। आधा अधूरा बनवाकर छोड़ दिया। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में एडीओ पंचायत महेंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर जाकर इसकी जांच की गई। आरआरसी सेंटर अधूरा बना पड़ा है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, 3 दिन में यदि आरआरसी सेंटर पूरा नहीं बनता है तो गबन के आरोप में ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी।