ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को 26 दिसंबर से जेब हल्की करनी होगी। रेलवे ने जहां वित्तीय वर्ष के बचे माह में करीब 600 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है, वहीं यात्रियों को नॉन एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए 10 रुपये अधिक देने होंगे।
पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि मासिक सीजन टिकट के किराये में कोई वृद्धि नहीं की गई है। सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर तक के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वालों को प्रति किलोमीटर पर एक पैसा अधिक देना होगा। मेल एवं एक्सप्रेस में नॉन एसी में सफर करने वालों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से 2 पैसा अतिरिक्त किराया देना होगा।
