यूपी में मंगलवार को सात आईएएस व 22 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। अंकुर कौशिक यूपीआरआरडीए के सीईओ बनाए गए हैं।

– फोटो : amar ujala
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”694ac527966df62aec08af9b”,”slug”:”up-news-seven-ias-officers-transferred-in-up-ankur-kaushik-appointed-ceo-of-uprrda-2025-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: यूपी में सात आईएएस व 22 पीसीएस अफसरों का तबादला, अंकुर कौशिक बने यूपीआरआरडीए के सीईओ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

– फोटो : amar ujala
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सात आईएएस और 22 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सुल्तानपुर के सीडीओ अंकुर कौशिक को सीईओ, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूपीआरआरडीए) बनाया गया है। देवरिया के सीडीओ प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव समन्वय विभाग और अपर परियोजना समन्वयक यूपी डास्प की जिम्मेदारी दी गई है।
राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को देवरिया का सीडीओ, विनय कुमार सिंह एडीएम (प्रशासन) बिजनौर को सीडीओ सुल्तानपुर, श्याम बहादुर सिंह उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को विशेष सचिव सिंचाई, लक्ष्मी एन. सीडीओ कानपुर देहात को उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और विधान जायसवाल परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सीडीओ कानपुर देहात बनाया गया है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ और नोएडा में बसेगी एआई सिटी, सीएम योगी से मिलने के बाद हुआ फैसला; ऐसा होगा रोडमैप
ये भी पढ़ें – यूपी भाजपा अध्यक्ष बोले: मेरा काम करने का तरीका है अलग, पारदार्शिता के साथ होंगे सभी फैसले; जानिए बड़ी बातें
वहीं, पीसीएस अधिकारी नम्रता सिंह अपर आयुक्त नगर निगम लखनऊ से अपर जिलाधिकारी (भू/अ) लखनऊ बनाया गया है।
