कोहरे के कारण रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों के साथ सुपरफास्ट ट्रेन भी लेट रहीं। वंदे भारत और शताब्दी चार घंटे देरी से आईं। करीब 15 ट्रेनें अपने समय से एक से साढ़े चार घंटे देरी से रवाना हुईं। इनमें सबसे ज्यादा देरी से रवाना होने वाली ट्रेन चंडीगढ़ सुपरफास्ट रही। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से नौ घंटे देरी से रवाना हुई।
निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत और नई दिल्ली-रानी कमलापति जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे, नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत 2.45 घंटे, साबरमती एक्सप्रेस 2.20 घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस 3.20 घंटे, विलासपुर राजधानी एक घंटे, उत्कल 4.25 घंटे विलंब से आई। इसी प्रकार, जबलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2.30 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस दो घंटे मुंबई राजधानी 2.30 घंटे और जीटी एक्सप्रेस दो घंटे से विलंब से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। वहीं, चंडीगढ़ सुपरफास्ट पूरे 9 घंटे लेट आई। कोहरे के कारण होने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है।
