विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्रा
– फोटो : संवाद
रायबरेली। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अपनी मेधा का परचम लहराने वाले जिले के 25 मेधावी शनिवार को सम्मानित किए गए। इनमें प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान लाने वाली एक छात्रा लखनऊ में व बाकी 24 मेधावी विकास भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित हुए। सम्मान पाकर सभी मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मेधावियों के माता-पिता, अभिभावक एवं शिक्षक भी इस सुनहरे पल के गवाह बने।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य (शिक्षक विधायक) उमेश द्विवेदी, कार्यवाहक मुख्य विकास अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया।
बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले नौ मेधावियों को एक-एक लाख रुपये और जिला स्तरीय मेरिट वाले 16 मेधावियों को 21-21 हजार रुपये का चेक दिया गया। साथ ही टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं पदक से भी नवाजा गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ज्यादातर मेधावी ग्रामीण परिवेश से आते हैं, जिन्होंने संसाधनों के अभाव और विषम परिस्थितियों के बावजूद यह मुकाम हासिल किया है। सम्मान के रूप में मिली धनराशि उन्हें आगे पढ़ने में मदद देगी। सीडीओ ने कहा कि कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि सतत प्रयास कर आगे बढ़ते रहना चाहिए। संचालन अजय सिंह चंदेल ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार, आरपी मिश्र, मो. अनीस, पुष्पेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
इन मेधावियों को मिला सम्मान
हाईस्कूल में जया शुक्ला, दीपेंद्र कुमार, सोनम यादव, जान्हवी मिश्रा, दिव्यांक मिश्रा, शादान, अतुल कुमार, शुभ सिंह, दिव्या अवस्थी, आशुतोष, मयंक तिवारी, अभिनव, रमा कुमारी, रिचा यादव और इंटरमीडिएट में कशिश यादव, सर्वेश मौर्य, वैष्णवी तिवारी, स्नेहा गौतम, पलक यादव, अमन कुशवाहा, अक्षय कुमार, सत्यम वाजपेयी, इशांत, शायफा वकील, खुशबू पटेल को सम्मान से नवाजा गया।
इनमें राज्य स्तर पर इंटरमीडिएट में कशिश यादव ने तीसरा, सर्वेश मौर्य, वैष्णवी तिवारी व स्नेहा गौतम ने आठवां, पलक यादव ने नौवां व अमन कुशवाहा ने दसवां और हाईस्कूल में जया शुक्ला ने सातवां, दीपेंद्र कुमार ने आठवां व सोनम यादव ने नौवां स्थान अर्जित किया है। बाकी मेधावियों ने जिले स्तर पर वरीयता सूची में जगह बनाई है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा
लखनऊ में हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी समारोह के दौरान दिखाया गया। समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मेधावियों, उनके माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रोजेक्टर के जरिए सजीव प्रसारण देखा। मेधावियों ने मुख्यमंत्री के विचारों को गहनता से सुना। लखनऊ में प्रदेश स्तर के टॉपर्स को सम्मानित होते देख यहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर खुशी जताई।
अमर उजाला ने भी मेधा का किया सम्मान
रायबरेली। विकास भवन परिसर के महात्मा गांधी सभागार में अमर उजाला की ओर से भी मेधावियों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को पदक और प्रशस्ति पत्र दिए गए। मेधावियों ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की। सम्मान से उन्हें प्रेरणा मिली है। मेधावियों के माता-पिता बोले कि बच्चों की पढ़ाई में कोई कसर नहीं रखेंगे, ताकि बच्चे अपने सपने पूरे कर सकें। मुख्य अतिथि ने सम्मान की इस परंपरा को कई वर्षों से बनाए रखने के लिए अमर उजाला की सराहना की।