प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली मां ने अपनी नाबालिग बेटी का धर्म परिवर्तन कर घर आने वाले मुस्लिम युवक के साथ जबरन विवाह कर दिया। कुछ ही महीनो में गर्भवती हुई किशोरी की एक सप्ताह पहले नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद मौत हो गयी जिसके बाद युवक व मां ने गुपचुप तरीके से बेटी का अन्तिम संस्कार कर दिया।
नाबालिग के चाचा को भतीजी की मौत की खबर लगी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गयी जिसके बाद उसने बीते शुक्रवार को एसीपी मोहनलालगंज से शिकायत कर बाल विवाह कराकर भतीजी को मौत के मुंह में धकेलने वाली भाभी व गैर समुदाय के युवक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। जिस पर एसीपी राधा रमण सिंह ने मृतका की मां व युवक को नोटिस देकर तलब किया तो मां ने बेटी को बालिग बताते हुये मुस्लिम युवक से शादी कराने की बात बताई लेकिन मृतका बेटी के बालिग होने का कोई प्रमाण पुलिस को नहीं दे सकी।
पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर वहां के दस्तावेज खगांले जहां पर युवक मुर्तजा अली निवासी खुजौली थाना मोहनलालगंज ने नाबालिग को अपनी पत्नी व उम्र 19 वर्ष बताते हुये सानिया नाम से भर्ती कराया था। वहीं चाचा ने जिस मुस्लिम युवक पर बाल विवाह करने का आरोप लगाया नोटिस देने के बाद भी वो पुलिस के सामने नही आया।
उसके परिजनों ने एसीपी आफिस पहुंचकर अपना पक्ष रखा लेकिन नाबालिग की शादी से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज आरोपी युवक के परिजन भी पुलिस को नहीं दिखा सके। एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा की शिकायत के बाद पूरे मामले की गहनता से जांच की गई जिसमे शिकायत सही पाई गई।
अभी तक मिले दस्तावेजो से मृतका के बालिग होने का कोई प्रमाण नही मिला है । इंस्पेक्टर आलोक राव के किशोरी के चाचा की तहरीर पर आरोपी युवक व किशोरी की मां के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है।
चाचा ने कहा विरोध पर भाभी देती थी झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकियां
चाचा ने बताया कि दो साल पहले बड़े भाई की मौत के कुछ दिन बाद ही मुस्लिम युवक भाभी के घर आने जाने लगा। ये बात उन सब को नागवार गुजरती थी तो विरोध भी जताया लेकिन भाभी लड़ने पर उतारू हो जाती थी और युवक के घर आने व रोकटोक करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती थी।
घर आने के दौरान ही मुस्लिम युवक के सम्पर्क में आयी नाबालिग भतीजी गर्भ से हुई तो भाभी ने छह माह पहले युवक के साथ ही उसे भेज दिया और पूछने पर बीच में ना पड़ने की बात कहती थी। बीते सोमवार को नाबालिग भतीजी की मौत की खबर मिली तो उसने हिम्मत जुटाकर मोहनलालगंज एसीपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।