Sultanpur: Murder case filed against former MLA Sonu Singh.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लंबे समय से शांत पड़ी जिले की सियासत में फिर उबाल आ गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह माेनू हत्या कराने के आरोप से घिर गए हैं। उनके गांव के ही पूर्व प्रधान ने अपने भाई की सड़क हादसे में मौत के बाद दोनों भाइयों समेत छह के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज कराया है।

धनपतगंज ब्लॉक के मायंग गांव के पूर्व प्रधान राम देव निषाद के बड़े भाई जगदेव निषाद अपने मित्र गोविंदा तिवारी का पुरवा निवासी विनय यादव के साथ 28 जून की दोपहर करीब 3:30 बजे बाइक से गांव लौट रहे थे। कटका से मायंक रोड पर महिलो तिराहा से 500 मीटर पहले सुनसान स्थान पर सड़क हादसे में घायल हो गए थे। दोनों को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिए गए। जहां शनिवार रात जगदेव की मृत्यु हो गई, जबकि विनय यादव की हालत गंभीर है।

पूर्व प्रधान का आरोप है कि इसौली के पूर्व विधायक साेनू सिंह व उनके भाई मोनू सिंह ने जानबूझकर यह एक्सीडेंट करवाया, जिसमें उनके भाई की मौत हो गई। उनका आरोप है कि पहले वह सोनू सिंह के यहां काम करते थे। इसलिए प्रधानी का सारा कार्यभार सोनू सिंह ही देखते थे। वह कई काम फर्जी कराना चाहते थे। जिसका रामदेव ने विरोध किया और सोनू-मोनू के खिलाफ मुकदमा भी लिखवाया था। तब पूर्व विधायक ने सभी सदस्यों को मिलाकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटवा दिया।

आरोप है कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ही प्रधान व उनके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पूर्व प्रधान का कहना है कि इसी रंजिश के चलते सोनू-माेनू ने उनके भाई की हत्या कराई है। प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक सोनू सिंह, उनके भाई मोनू सिंह के अलावा मायंग गांव के ही सूर्यप्रकाश सिंह, सतेंद्र सिंह, मंजीत सिंह उर्फ रोशन व अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

हादसे से हमारा कोई लेना-देना नहीं : पूर्व विधायक

पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने सारे आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि यह एक सड़क हादसा था। जिससे उनका या उनके परिवार का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। उन्हें केवल राजनीतिवश फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। किंतु उन्हें न्यायालय और क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है।

सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल

पूर्व विधायक पर हत्या कराने का आरोप सामने आने के बाद एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं है, किंतु इसमें दिखाया जा रहा है कि बाइक पर जा रहे दो लोग अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरे। जिन्हें बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मायंग के पूर्व प्रधान के भाई का ही है। हालांकि इसकी कहीं कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *