संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 02 Jul 2024 04:36 AM IST

नसीराबाद थाना परिसर में प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते पुलिसकर्मी।
नसीराबाद (रायबरेली)। मिट्टी खनन का वीडियो बनाने पर ग्राम पंचायत सदस्य को गोली मारे जाने के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज के नेतृत्व में लोगों ने नसीराबाद थाने में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने परैया नमकसार चौकी के प्रभारी व सिपाहियों को सस्पेंड कराने की मांग की। लगभग एक घंटे तक जमकर नारेबाजी के बाद थानाध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करने व परैया चौकी प्रभारी व सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए।
भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 18 जून को नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव के बाहर पनवरिया तालाब में प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह खनन करा रहे थे। ग्राम पंचायत सदस्य बबलू पासी ने खनन की वीडियो बना ली थी। इस पर प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह, अमन सिंह, शिवम सिंह व सत्यम सिंह ने लाठी डंडों से मारापीटा व और गोली मार दी। जो उनके बाएं पैर में लगी। मेडिकल कॉलेज लखनऊ में तीन दिन भर्ती होने के बाद भी पैर में लगी गोली डॉक्टर निकाल नहीं पाए। डॉक्टरों ने दवा देकर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया। पुलिस ने 20 जून को मुख्य आरोपी पंकज सिंह को परैया नमकसार से गिरफ्तार किया था। तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि हमलावर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांग की कि परैया नमकसार चौकी के प्रभारी आशीष मलिक व उन सिपाहियों को सस्पेंड किया जाए जो खनन करवाने में शामिल थे। थानाध्यक्ष ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से एक सप्ताह के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी व परैया चौकी प्रभारी व सिपाहियों के ऊपर पत्राचार करने का आश्वासन दिया, तब प्रदर्शन बंद हुआ। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि फरार तीन आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।