अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए ली जाने वाली जमीनों की भुगतान प्रक्रिया ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। मंगलवार को तीन गांवों के 34 किसानों को 22.44 करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान किया गया।
बीडा के लिए सदर तहसील के 33 गांवों की 14,225 हेक्टेअर जमीन ली जानी है। इसके लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया तेजी से जारी है। अब तक काश्तकारों से उनकी लगभग छह सौ हेक्टेअर जमीन ली भी जा चुकी है। हालांकि, लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते जमीन लेने की गति धीमी पड़ गई थी। साथ ही काश्तकारों को भुगतान में भी देरी हो रही थी। इसमें तेजी लाने के लिए जमीनों के बैनामों का साप्ताहिक ग्रामवार रोस्टर तय कर दिया गया है। इसके अलावा भुगतान की प्रक्रिया में भी तेजी आ गई है। मंगलवार को राजस्व विभाग ने ग्राम राजापुर के 18, सारमऊ के सात और परासई के नौ किसानों को 22.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया। यह रकम आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी गई।
000000
फोटो
बीडा के लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इसके साथ ही लगातार काश्तकारों के खाते में रकम भेजी जा रही है। आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आएगी। – अविनाश कुमार, जिलाधिकारी