झांसी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत लक्ष्मीताल और आतियाताल की खूबसूरती बढ़ाकर पिकनिक स्पॉट बनाने की योजना थी। मगर अब तक ये परवान नहीं चढ़ पाई है। यहां बोटिंग भी नहीं शुरू हो सकी है। खानपान के लिए भी कैफे और रेस्टोरेंट शुरू नहीं हो सका है।
Source link
