
संजय यादव और अनिल गुप्ता।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
प्रेमिका के पति की भाड़े के अपराधी के जरिए हत्या की योजना बना रहे युवक सहित दो लोगों को एसटीएफ ने बुधवार को मुसाफिरखाना इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी संख्या में कारतूस, दो मोबाइल व कुछ कैश बरामद किया है। दबोचे गए दोनों शातिरों को एसटीएफ मुसाफिरखाना थाने ले गई। जहां दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई में थाने की पुलिस भी शामिल थी।
एसटीएफ के जारी प्रेसनोट के मुताबिक निरीक्षक दीपक सिंह के नेतृत्व में एक टीम शातिर अपराधियों की तलाश में निकली थी। इस बीच टीम को पता चला कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के निजामुददीनपुर के जाखा चौराहे के पास कुछ लोग एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे हैं। इस पर एसटीएफ ने थाने की पुलिस को अवगत कराते हुए सहयोग लिया। एसटीएफ व थाने की पुलिस टीम ने मिलकर उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दो संदिग्ध लोगों को दबोच लिया। दोनों को थाने लाया गया। जहां पूछताछ की गई।
जांच के दौरान पकड़े गए एक व्यक्ति ने अपना परिचय निजामुददीनपुर गांव निवासी अनिल गुप्ता बताया। दूसरे की पहचान इसी थाना क्षेत्र के पूरे बाबू मजरे भददौर गांव संजय सिंह यादव के रूप में हुई। आरोपी अनिल ने बताया कि उसकी प्रेमिका की हाल ही में सुल्तानपुर जिले के एक गांव से शादी हो गई थी तब से वह परेशान था। वह प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति की हत्या कराना चाहता था। इस बीच उसकी मुलाकात संजय सिंह यादव से हुई। पुलिस के मुताबिक संजय भी अपराधी है। अनिल ने अपनी योजना संजय को बताई। संजय ने उससे कहा कि यह काम हो जाएगा लेकिन पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
दोनों के बीच मामला पांच लाख में तय हुआ जिसमें कारतूस व असलहा खरीदने के लिए 80 हजार रूपये पेशगी के तौर पर ले लिए जिससे इन लोगाें ने सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला क्षेत्र के ककरिहा गांव निवासी संदीप यादव से 55 हजार में 32 बोर की 50 कारतूस खरीदी थी। 25 हजार का असलहा खरीदने की तैयारी थी तभी दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुसाफिरखाना थाने में केस दर्ज हो गया है। कार्रवाई की जा रही है।