UP: 34 trains on Bareilly route canceled from July 21, plan your journey only after seeing the list, route wil

कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त।
– फोटो : istock

विस्तार


लखनऊ-बरेली रूट की 34 ट्रेनें 21 जुलाई से निरस्त रहेंगी। लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर होते हुए बरेली या उससे आगे जाने वाली ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में 5 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी। मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ व रोजा-सीतापुर सिटी रेलखंड के रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण यह बदलाव होगा। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित लखनऊ रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई से चार अगस्त 6 ट्रेनें लखनऊ में निरस्त रहेंगी। देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक लखनऊ से चलेगी। हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस तीन अगस्त को लखनऊ में निरस्त होगी। लखनऊ-शाहजहांपुर स्पेशल छह जुलाई से पांच अगस्त तक बालामऊ में निरस्त होगी। वहीं, शाहजहांपुर-लखनऊ स्पेशल सात जुलाई से छह अगस्त तक बालामऊ से चलेगी। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पांच अगस्त को कानपुर होकर जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *