Lucknow News: Flood of Shiva devotees in Mahadeva, devotees are chanting since midnight

महादेवा में उमड़ी भक्तों की भीड़
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सावन के दूसरे सोमवार पर बाराबंकी में महादेवा में भगवान लोधेश्वर के भक्त आधी रात से जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह 10 बजे तक 50 हजार से अधिक लोगों ने महादेवा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अन्य जिलों का प्रदेशों से भी लोग लगातार महादेवा पहुंच रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार में भगवान लोधेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु रविवार से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। शाम को ही बैरिकेडिंग के अंदर भक्तों की कतार लग गई। रात 12:00 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही हर हर बम बम,  हर हर महादेव, लोधेश्वर भगवान की जय के स्वर से आकाश गूंज पड़ा। भीड़ इतनी है कि मंदिर के अंदर गर्भ ग्रह में किसी भी श्रद्धालुओं को 2 से 3 सेकंड से ज्यादा नहीं रुकने दिया जा रहा है। शिवलिंग के ऊपर जाली रख दी गई है उसी से लोग जल और अन्य द्रव्य अर्पित कर रहे हैं। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ को देखते हुए न केवल सीसीटीवी कैमरे बढ़ा दिए गए हैं बल्कि रामनगर से महादेवा तक यातायात व्यवस्था भी मजबूत की गई है। 

Trending Videos

लेटकर परिक्रमा करते पहुंचे भक्त

अपने आराध्य लोधेश्वर भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त जहां गेरुवा कपड़ों में कई के किलोमीटर पैदल चलकर महादेवा पहुंच रहे हैं वहीं तमाम भक्त जमीन में लेटकर परिक्रमा करते हुए आ रहे हैं।

कुंतेश्वर, औसानेशवर और बुढ़वा बाबा में उमड़ी श्रद्धा

सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के किंतूर गांव में महाभारत कालीन  कुंतेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। यह शिवलिंग महाभारतकाल में माता कुंती द्वारा स्थापित किया गया था। इसी प्रकार हैदरगढ़ के श्री औसानेशवर महादेव और रामसनेहीघाट के बुढ़वा बाबा मंदिर पर भोर चार बजे से भक्तों की कतारें लगी हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *