– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रह रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक साहू ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। बृहस्पतिवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कालोनी में लखनऊ निवासी ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक साहू (28) पत्नी के साथ रहते थे। बुधवार देर रात किसी समय संदिग्ध परिस्थितियों में अभिषेक ने फांसी लगा ली। बृहस्पतिवार सुबह पत्नी को घटना का पता चला। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – गोमती नगर में युवती से अभद्रता: चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, कई अफसर हटे व कई निलंबित
ये भी पढ़ें – कांवड़ियों पर आसमान से हुई पुष्प वर्षा, डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल, सीएम के लिए लगे नारे
डीपीआरओ निरीश चन्द्र साहू घटना का पता चलते ही जिला अस्पताल पहुंच गए। बताया कि अभिषेक का बीते जून माह में खैराबाद विकास खंड क्षेत्र से महोली स्थानांतरण हुआ था। काफी मिलनसार थे। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।