झांसी में बस हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शनिवार सुबह टहरौली से निवाड़ी की ओर जा रही बस नोटा गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरे गड्डे में पलट गई। हादसे में बस में सवार तीस से अधिक सवार घायल हो गए। इसमें पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। इनको मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टहरौली से प्राइवेट बस सुबह करीब आठ बजे निवाड़ी के लिए रवाना हुई। बस जैसे ही हाटी से नोटा गांव की ओर पहुंची, उसी समय संकरी पुलिया में सामने से दूसरी बस आ गई। बस को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर गहरे गड्डे में पलट गई।
बस में सवार घायलों के बीच चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी जमा हो गए। किसी तरह घायलों को बस के अंदर से निकाला गया। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ अजय कुमार श्रोतिय के मुताबिक घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।