संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिले का रहने वाला नाबालिग घरवालों से नाराज होकर उरई पहुंच गया था। यहां वह एक घर में बीते कई दिनों से रहकर भैंसों की देखभाल कर रहा था। शनिवार को घर की याद आई तो नाबालिग वहां से भाग निकला और आरपीएफ उरई के पास जा पहुंचा। इसके बाद आरपीएफ ने श्रम विभाग को जानकारी देकर किशोर को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।
उरई आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार यादव कि शनिवार को झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र का एक नाबालिग आरपीएफ थाने पहुंचा। उसने सहायक उप निरीक्षक कोमल सिंह को बताया कि वह एक अगस्त को चुर्खी में नीरज सिंह के यहां घर में गाय भैंस की सेवा का काम करने आ गया था लेकिन अब उसे अपने घर जाना है। लेकिन उसे नहीं पता कि वह झांसी कैसे पहुंचेगा। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि बच्चे के बताए हुए झांसी के पते पर संपर्क किया गया है। इसके साथ ही उरई श्रम विभाग को मामले की जानकारी दी गई है। इस पर वह उरई निवासी डेरी संचालक के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं, किशोर को चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दिया गया है।