अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। तीन साल की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात के 15 दिन बाद पुलिस ने 72 पन्नों का आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। इस मामले में न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत होने की वजह से अब दो सितंबर को मुलजिम पर आरोप तय किए जाएंगे।
सदर बाजार थाना इलाके में 13 अगस्त को तीन साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। घटना को अंजाम देने का आरोप पीड़िता के पिता के दोस्त टीकमगढ़ के ग्राम पलेरा निवासी राजू खंगार पर लगा था।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद अब सदर बाजार थाना पुलिस की ओर से 72 पन्नों का आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) की अदालत में दाखिल कर दिया गया है।
विशेष लोक अभियोजक विजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को मुलजिम के खिलाफ आरोप तय किए जाने थे, लेकिन वकीलों की हड़ताल की वजह से यह नहीं हो पाया। अब दो सितंबर को आरोप तय होंगे।