श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा का शनिवार डीएम ने अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियां पर फटकार लगाते हुए व्यवस्था को एक सप्ताह में सुधारने के निर्देश दिए।
संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचे डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सीएमएस डा. रामगोपाल को निर्देश दिया कि यहां तैनात सभी चिकित्सक व स्टाफ नियमित समय से अस्पताल पहुंचे, इसकी व्यवस्था करें। पर्चा काउंटर पर लंबी लाइन देखकर इसे व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। साथ ही बाहर की खिड़कियों के उपयोग के लिए शेड, बेंच, डिजिटल टोकन सिस्टम लगाने को कहा।
स्टाफ नर्स विंदु द्वारा सही जानकारी न देने पर उसे सीएचसी भेजने का निर्देश दिया। वार्ड में जगह-जगह कूड़े के ढेर मिलने पर फटकार लगाते हुए सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सफाई कंपनी का कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। इस पर एफआईआर दर्ज कराने, अल्ट्रासाउंड कक्ष में बिना वर्दी कर्मचारी मिलने पर उसे ब्लैक लिस्टेड करते हुए एफआईआर कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ अनुभव सिंह, सीएमओ डा. एपी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।