– शातिर जालसाजों ने तीन युवकों को बनाया निशाना
– ट्रेनिंग के बहाने एफसीआई गोदाम में काम भी कराया
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शातिर जालसाजों ने एफसीआई का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाकर तीन युवकों से करीब पांच लाख रुपये ठग लिए। जालसाज ट्रेनिंग दिलाने के बहाने युवकों को कानपुर भी लेकर गए। उनसे एफसीआई गोदाम में काम भी कराया। युवकों को वहां फर्जीवाड़े का पता लग गया। युवकों ने सीपरी बाजार थाने में तीन जालसाजों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोंठ निवासी मनीष कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान सिद्धेश्वर नगर निवासी जीतू वागवार से हुई थी। जीतू ने एफसीआई कानपुर में नौकरी दिलाने के बहाने तीन लोगों के लिए पांच लाख रुपये मांगे। यह पैसा उन लोगों ने मिलाकर दे दिया। कुछ दिनों बाद जीतू उन तीनों को लखनऊ लेकर गया। यहां उन लोगों के फर्जी पहचान पत्र बनवाए। इसके बाद ट्रेनिंग दिलाने के बहाने कानपुर गोदाम में दो-तीन दिन काम कराया।
इसी दौरान उन लोगों को मालूम चला कि एफसीआई में ठेकेदारी के जरिए काम कराया जाता है। फर्जीवाड़ा उजागर होने पर उन लोगों ने जीतू से पैसा मांगा। आरोपी उनको धमकाने लगे। मनीष के मुताबिक रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भी जीतू उससे करीब दो लाख रुपये हड़प चुका है।
उसकी तहरीर पर सीपरी बाजार पुलिस ने नितेश मिश्रा निवासी सूर्यपुरम कॉलोनी, जीतू बागवार निवासी सिद्धेश्वर नगर एवं देवेंद्र पाल निवासी हंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में रिपेार्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।