{“_id”:”66f9b5b5c82bc2c89f065294″,”slug”:”dr-vrindavan-lal-verma-league-cum-knock-out-cricket-competition-will-start-from-today-jhansi-news-c-11-jhs1002-403694-2024-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: आज से शुरू होगी डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग कम नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। सोमवार को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जेडीसीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली 54वीं जेडीसीए डाॅ. वृंदावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ होगा। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।
डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में 24 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। टीमों को छह पूलों में विभाजित किया गया है। लीग के प्रारंभिक चरण में कुल 36 मैच खेले जाएंगे। इसमे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 12 सर्वश्रेष्ठ टीम को सुपर लीग में प्रवेश दिया जाएगा। सुपरलीग में 12 मैच, दो सेमीफाइनल व फाइनल सहित कुल 51 मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच पिछले वर्ष की विजेता दातार नगर परवई और रेलवे कालोनी वारियर्स के मध्य सुबह नौ बजे खेला जाएगा। जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने बताया कि डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग कम नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी।