राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में एक ग्राहक ने डेढ़ लाख रुपये का फोन लेने के बाद डिलीवरी ब्वाय की हत्याकर शव नहर में फेंक दिया। कॉल डिटेल और आखिरी लोकेशन के आधार पर मामले का खुलासा हुआ।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”66fa745b2e16e2647a00ee12″,”slug”:”a-customer-killed-a-delivery-boy-in-chinhat-lucknow-2024-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: ऑनलाइन ऑर्डर किया 1.50 लाख का फोन, ग्राहक ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर लूटा फोन, नहर में फेंकी लाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक भरत वर्मा व उसके घर के बाहर मौजूद लोग।
– फोटो : amar ujala
राजधानी लखनऊ के चिनहट में एक ग्राहक ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर मोबाइल लूट लिया। लाश बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया। पुलिस दर्ज की गई गुमशुदगी के आधार पर तफ्तीश करते हुए आरोपियों तक पहुंची। सोमवार को इसका खुलासा हुआ। एक आरोपी हिरासत में है जबकि दूसरा फरार है। उसकी तलाश में टीमें लगी हैं।
चिनहट निवासी गजेंद्र ने डेढ़ लाख रुपये का फोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उसका भुगतान कैश ऑन डिलीवरी था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 23 सितंबर की रात को भरत वर्मा नाम के डिलीवरी ब्वॉय फोन की डिलीवरी करने गजेंद्र के घर पहुंचे थे। गजेंद्र व उसके एक दोस्त ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी। रात में ही दोनों ने मिलकर लाश को बोरे में भरा। कार में रखकर बाराबंकी के माती इलाके में पहुंचे। वहां इंदिरा नहर में लाश ठिकाने लगा दी।
ये भी पढ़ें – मानव संपदा पोर्टल पर 99 फीसदी से अधिक पुलिसकर्मियों ने दिया अपनी संपत्तियों का ब्योरा
ये भी पढ़ें – यूपी में उपचुनाव: अखिलेश ने दिए प्रत्याशियों को तैयारी के संकेत, अगले महीने हो सकती है नामों की घोषणा
मोबाइल नंबर से लगा सुराग, फिर जुड़ती गईं कड़ियां
डीसीपी ने बताया कि भरत के लापता होने के बाद परिजनों ने चिनहट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली गई। आखिरी कॉल जिस नंबर पर थी वह गजेंद्र का था। उस नंबर के जरिये पुलिस गजेंद्र तक पहुंची। पूछताछ शुरू हुई तो आरोपी ने घटना स्वीकारी। पुलिस उसकी निशानदेही पर नहर में शव की तलाश करवा रही है।