सलसलोन (रायबरेली)। रविवार को पुणे के येवलेवाडी में कांच फैक्टरी में कांच की सीट में दबकर पकसवा गांव के दो युवकों की मौत से मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दोनों युवकों के शव देर रात तक गांव पहुंचने की संभावना है। गांव में दो युवकों की मौत के बाद घरों के चूल्हे नहीं जले हैं। हर तरफ मातमी चीत्कार सुनकर सांत्वना देने वालों की आंख में आंसू आ जाते हैं। दोनों युवकों की मौत के साथ उनके सजोए गए सपने भी खत्म हो गए।
महाराष्ट्र के पुणे शहर के येवलेवाडी में रविवार दोपहर एक कांच निर्माण इकाई में वाहन से उतारे जा रहे कांच की सीट को उतारते समय बेल्ट खुलते ही कांच की सीट पकसरावा गांव के पूरे चमारन निवासी पवन (44) पुत्र रामचंद्र व धर्मेन्द्र (44) जगतपाल पुत्र सन्तराम पर गिर गई थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। सोमवार को परिजन शव आने का इंतजार करते रहे। मृतकों के घर व आसपास में घरों के चूल्हे नहीं जले।