यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती की परीक्षा को फूलप्रूफ बनाने के लिए तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया था। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिये 15 हजार प्रश्नों का बैंक तैयार किया गया, जिसमें प्रश्नों को कठिन, मध्यम और सरल श्रेणी में बांटा गया। वहीं पिछली बार प्रश्न पत्रों का बॉक्स खोलकर पेपर चोरी करने की घटना से सबक लेते हुए इस बार लैमिनेटेड तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिस पर बाकायदा कोडिंग की गई थी।
हाल ही में उच्चस्तरीय बैठक में भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल आयोजित करने में इस्तेमाल तकनीकों की जानकारी साझा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक प्रश्नपत्र की 8 अलग-अलग सीरीज तैयार की गई थीं, ताकि आसपास बैठे अभ्यर्थियों को एक जैसा प्रश्नपत्र वितरित न हो। इससे नकल की आशंका समाप्त हो गई।
वहीं आधार कार्ड सत्यापन ने सॉल्वर गैंग के हौसले पस्त कर दिए और उन्होंने परीक्षा से दूरी बना ली। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए ट्रांजिट सुरक्षा जीपीएस, डिजिटल लॉक और स्टोरेज केबिन कैमरा आदि की व्यवस्था की गई। बॉक्स की टैंपर प्रूफ मल्टीपल लेयर पैकेजिंग से प्रिंटिंग प्रेस से लेकर परीक्षा केंद्र तक उससे छेड़छाड़ की कोई आशंका भी नहीं बची।