संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 01 Oct 2024 12:31 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”66faf570008ca42d800c1ee4″,”slug”:”50-thousand-rupees-stolen-from-the-bag-of-an-itbp-jawan-orai-news-c-224-1-ori1005-120403-2024-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: आईटीबीपी जवान के झोले से 50 हजार रुपये हुए पार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 01 Oct 2024 12:31 AM IST
उरई। बैंक से रुपये निकालकर बाजार पहुंचे आईटीबीपी जवान के झोले से 50 हजार रुपये पार हो गए। उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से टप्पेबाजों की तलाश में जुटी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशील नगर निवासी रणकेंद्र सिंह आईटीबीपी में कानपुर 32 बटालियन में तैनात है। वह छुट्टी पर घर आए थे और सोमवार को स्टेट बैंक पहुंचे और उन्होंने पचास हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह एटीएम बदलने के लिए दूसरे काउंटर पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद लोगों को खड़ा देख वहीं बैठ गए। इसके बाद झोले में रुपये रखने के बाद उन्होंने झोले को साइकिल में टांग लिया और बाजार पहुंचे।
वहां रास्ते में फल बेचने वाले ठेली पर रुके वहां उन्होंने देखा तो झोले से रुपये गायब थे। जिस पर उनके होश उड़ गए। इसके बाद वह बैंक पहुंचे और मैनेजर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि शिकायती पत्र मिला है। बैंक के अंदर व बाहर के सीसीटीवी फुटेज देखकर टप्पेबाज की शिनाख्त कर उसे पकड़ा जाएगा।