खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”66faf317f9fbe6b195074084″,”slug”:”become-a-great-donor-by-donating-blood-camp-today-jhansi-news-c-11-1-jhs1002-404532-2024-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: रक्तदान कर महादानी बनें, शिविर आज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। रक्त को किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जा सकता है। यह एक इंसान द्वारा दूसरे इंसान को ही दिया जा सकता है। आकस्मिक स्थिति में किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी न पड़े, इसके लिए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह आठ बजे से शुरू होगा। शिविर में किसी की जान बचाने के जज्बे के साथ कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। ब्यूरो