अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। टार्गेट पूरा न होने पर वरिष्ठ अफसरों के गालीगलौज से दुखी होकर एरिया मैनेजर के सुसाइड करने मामले में नवाबाद पुलिस ने सोमवार को बजाज फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर प्रभाकर मिश्रा एवं नेशनल मैनेजर वैभव सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। एरिया मैनेजर की पत्नी मेघा ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
थाना नवाबाद के गुमनावारा निवासी तरुण सक्सेना पिछले आठ साल से बजाज फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर थे। इस दफा अत्यधिक बारिश हो जाने से फसल तबाह हो गई। इससे किसान ईएमआई जमा नहीं कर रहे थे लेकिन कंपनी ने तरुण का टार्गेट कम नहीं किया। आरोप है कि टार्गेट पूरा न होने पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी तरुण से गालीगलौज करने के साथ नौकरी से निकाल देने की धमकी देते थे। रविवार सुबह छह बजे उन्होंने ऑनलाइन मीटिंग की। इसके बाद कमरे में जाकर फंदे से लटककर जान दे दी।
पत्नी मेघा का आरोप है कि उसके पति को रीजनल मैनेजर प्रभाकर मिश्रा और नेशनल मैनेजर वैभव सक्सेना परेशान करते थे। इस वजह से तरुण पिछले 45 दिनों से सो नहीं पा रहे थे। अत्यधिक तनाव में होने से उसके पति ने आत्महत्या कर ली। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, तरुण के सुसाइड नोट की भी छानबीन की जा रही है। तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन कर रही है।