Rail tickets during festival: Tatkal seats 4800, 1.35 lakh railway passengers waiting, flights become four tim

train tatkal ticket new
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


दीपावली पर लखनऊ आने और लौटने के लिए रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। 1.35 लाख यात्री वेटिंग में हैं और तत्काल की 4800 सीटें हैं। स्पेशल ट्रेनों से कुछ राहत की उम्मीद है। हालांकि, रेगुलर ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी की आशंका बढ़ गई है।

Trending Videos

29 अक्तूबर से दीपावली का पर्व शुरू हो जाएगा। दिल्ली व मुंबई से त्योहार मनाने घर आने वाले लखनऊवासी रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग से परेशान हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 26, 27, 28 अक्तूबर को 169, 180 वेटिंग, रिग्रेट व थर्ड एसी में रिग्रेट, 210, 189 वेटिंग है। एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस से आने वालों के लिए स्लीपर में 87, 102, 110 वेटिंग व थर्ड एसी में रिग्रेट है। कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में क्रमशः 89, 99, रिग्रेट व थर्ड एसी में सीटें ही नहीं हैं। अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 145, 182, 169 व थर्ड एसी में 59, 62, 89 वेटिंग है।

दिल्ली से आने वाली लखनऊ मेल की स्लीपर में इन तारीखों पर क्रमशः 87, 97, 88 व थर्ड एसी में 71, 86, 71 वेटिंग है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर में 77, 87, 62 व थर्ड एसी में 65, 73, 59 वेटिंग है। गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 61, 72, 88 व सेकेंड एसी में 25, 19, 22 वेटिंग है। वैशाली, कैफियत, गोरखधाम, अयोध्या दिल्ली, पद्मावत आदि ट्रेनों में भी वेटिंग बढ़ रही है।

इधर, उड़ानें हुई चार गुनी महंगी

दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 26, 27, 28 अक्तूबर की सुबह की फ्लाइट का किराया चार गुने तक महंगा होकर 12,480 रुपये पहुंच गया है। विस्तरा का किराया 10,238 व एयर इंडिया का 7,025 रुपये है। आम दिनों में यह तीन से चार हजार रुपये के बीच होता है। मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट का किराया 12,229 रुपये, एयर इंडिया का 21,069 रुपये तथा विस्तारा का 25,800 रुपये तक पहुंच गया है।

लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस तीन से निरस्त

बिलासपुर मंडल के शहडोल-न्यू कटनी रेलखंड पर स्थित बीरसिंहपुर स्टेशन पर तीसरी रेलवे लाइन की कमीशनिंग के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से तीन, सात व 10 अक्तूबर को और वापसी में ट्रेन 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन गरीबरथ एक्सप्रेस रायपुर से चार, आठ व 11 अक्तूबर को निरस्त रहेगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *