झांसी। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति, पटेल सेवा संस्थान एवं सरदार पटेल आर्मी के साथ सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई। इस दौरान तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि पटेल न हाेते तो हम आज अपने ही देश में वीजा लेकर दूसरे प्रदेशों में जाते। अध्यक्षता विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन ने की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के संरक्षक विजय सिंह निरंजन, आरवी कटियार, राम गोपाल निरंजन, डॉ. पीएल पटेल, गुलजारीलाल निरंजन, पूरनलाल आचार्य, गरौठा विधायक प्रतिनिधि राहुल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्या, ब्लॉक प्रमुख चिरगांव राजकांतेश वर्मा, गुड्डी रानी पटेल प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन निरंजन समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा रहे। समापन की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस के कालका पटेल ने की। संचालन अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बुंदेलखंड महामंत्री पटेल विनोद निरंजन ने व आभार महासभा के बुंदेलखंड अध्यक्ष पटेल अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया। संवाद