खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”671ff42d274d02b73a041829″,”slug”:”availability-of-fertilizers-must-be-ensured-jhansi-news-c-11-1-jhs1002-423086-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सुनिश्चित की जाए खाद की उपलब्धता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा, जिसके जरिये बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों द्वारा खाद की कमी की समस्या की जानकारी दी जा रही है। किसानों का कहना है कि खाद न तो सहकारी समितियों में मिल रही है और न ही दुकानों पर। बबीना ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद के किसान इस समस्या से जूझ रहे हैं। खाद की दुकानों पर किसान सुबह से ही पहुंच जाते हैं, लेकिन दिन भर मशक्कत के बाद उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। विधायक ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही। ब्यूरो